आज थाना क्षेत्र रजबपुर के ग्राम फरीदपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के बैठक पर एक किसान पंचायत चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें संचालन रवि चौधरी ने किया पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा किअमरोहा सुप्रसिद्ध प्राचीन कुन्दन शुगर मिल अमरोहा का 2010 में मर्ज कर वेव शुगर मिल धनौरा सर्वाधिक गन्ना क्षेत्रफल व किसानो के गन्ने की आपूर्ति कर रहा है। परंतु फरवरी के पहले सप्ताह बाद से पर्ची इण्डेट बहुत न्यूनतम गतिशील हैं। जबकि दिसम्बर जनवरी मे अब से अधिक गतिशील था। अब इस समय ⌚ किसान पर्ची इण्डेट प्रतीक्षारत है 1 कालम का भी पर्ची इण्डेट नही हो रहा जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे सभी गन्ना मिलो मे इस समय गन्ना आपूर्ति क्षमतानुसार नही हो रही ।वेव चीनी मिल से इस समय किसान को पर्ची नही मिल रही है कुछ चीनी मीले 4 से 10 मार्च में बंद हो रही हैं अत किसानों को दूसरी चीनी मिलों पर गन्ना आपूर्ति करने का मौका देना चाहिए प्राय देखने में आया है कि अंत में एक दिन में एक-एक किसानो को 10-10 पर्ची दी जाती हैं जो बहुत ही खराब है किसान को भी छूट दी जानी चाहिए कि अपने आधार कार्ड रिकॉर्ड अनुसार अपनी सुविधानुसार किसी भी गन्ना मिल में आपूर्ति कर सके इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन शंकर कल जिला अधिकारी अमरोहा व जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता कर मांग पत्र सोपेगा !!
पंचायत में ऋषि पाल मांगट, राकेश रतनपुर, नेपाल सिंह, सेंसर पाल, अमरपाल सिंह, टीकाराम सैनी, भोलू प्रधान, पप्पू पाल, सतवीर सिंह, विक्रम पवार, सुधाकर सिंह, जितेंद्र कुमार, सोनू, दीपांशी, रीना रानी, प्रियंका भटनागर मौजूद रहे।
इसी के साथ न्यूज रिपोर्टर
मोहित सहरावत
सम्भल टाइम्स न्यूज