आज दोपहर 11:00 बजे से कलेक्ट अमरोहा पर भारतीय किसान यूनियन शंकर का प्रदर्शन चौधरी विक्रम पवार की अध्यक्षता वह मा सत्यवीर सिंह के संचालन में हुआ प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं का प्रशासनिक / कार्मिक स्तर पर भ्रष्टाचार होने के कारण किसानों को पूर्ण तरीके से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के 20 जनपदों में 956 प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखाओ द्वारा कई लाख किसान क्रेडिट कार्डो पर दूसरी बैंकों से ज्यादा ब्याज वसूल रही है।
नया केसीसी बनने पर प्राइवेट बीमा के रूप में करोड़ों रुपया वसूल रहे है,व 300रु का स्टांप लिया जा रहा है, नवीनीकरण पर स्टांप पर बीसी क्यों ली जा रही है? ग्राहक सेवा में सुधार करते हुए,न्यूनतम बैलेंस पर कोई भी चार्ज नहीं काटना चाहिए, इसके अलावा उक्त बैंकों में अति भ्रष्टाचार व्याप्त है । 1 लाख 60 हजार तक के केसीसी पर एन ई सी चार्ज लगाया जा रहा है व भूमि बंधक कराई जा रही है जो कि नियम विरुद्ध है।केसीसी बंद होने पर भूमि बंधक मुक्त करने की जिम्मेदारी बैंक की है जो नहीं कराई जाती। सर्विस चार्ज पर जीएसटी किसानों से ली जाती है जो बैंक को अपने मुनाफे से देनी चाहिए। एसएमएस चार्ज समाप्त कराया जाए।समझौते द्वारा बंद ऋण खातों का ग्राहक को पत्र नहीं दिया जाता,
एक बार फिर से देश के अन्नदाता को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त किया जाए। जब मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है तो देश के किसान का क्यों नहीं?किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड का समय पर रिनुअल करने वाले किसानों के ब्याज की भरपाई सरकार करे। जिला अध्यक्ष सतपाल अधना ने कहा कि गन्ने पर बड़े शोध की आवश्यकता है , 0238 गन्ना प्रजाति के विकल्प में PB 95 व 11015 गन्ना प्रजाति को स्वीकृत किया जाए।
मोदी सरकार ने पैराई सत्र 2024 -25 के लिए गन्ना मूल्य की घोषणा कर दी है तो फिर योगी सरकार भी करे। प्रदेश भर में चीनी मिलें गन्ना किसानों को प्रेसमड फ्री में व गन्ना आपूर्ति के अनुसार चीनी रियायती दरों पर दें। जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के करीब आधे मीटर गलत गणना कर अधिक बिल निकालकर उपभोक्ताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहें हैं, इसके लिए एक अभियान चलाते हुए इनको तत्काल बदलवाया जाए।जनपद के समुचित व समग्र विकास के लिए तत्काल ट्रामा सेंटर,अमरोहा विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन कराया जाए। प्रदेश संरक्षक हर मनोज दास जी ने कहा कि प्रदेश भर में किसानों की खतौनी में उनके हिस्से दर्ज कर नई खतौनी बनाई जा रहीं हैं जिनमें राजस्व पोर्टल पर आधे से ज्यादा किसानों के नाम, पिता का नाम व हिस्सा गलत दर्ज हो गया है। किसान उसको ठीक करने की बात लेखपाल से कहता है तो किसानों को उपजिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा डालने की बात कही जाती है। किसान मुकदमा क्यों डाले?? यह किसान की गलती थोड़े है!! इस तरह की त्रुटियों को प्रदेश भर में गांव-गांव लेखपालों को भेजकर अभियान चलाते हुए सही कराया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा किप्रदेश भर में जल मिशन योजना में बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इस योजना के तहत गाँवों में पूर्व निर्मित सीसी, खड़ंजा व डामर सड़कें कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दी गयी हैं जिससे किसानों व पशुओं का निकलना मुश्किल हो गया है, जगह-जगह उन गड्ढों में पानी भरा है। विभाग द्वारा पहले जैसी सड़क-खड़ंजा-नाली निर्माण तत्काल कराया जाए। इस योजना में व्यापक भ्रष्टाचार फैला है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाए ।जिला महामंत्री मास्टर सत्यवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व लिंक मार्गों पर छुट्टा गोवंशीय आवारा पशुओं के द्वारा लगातार मौतें, खूंखार कुत्तों और बंदरों का आतंक रोकने के लिए उचित प्रबंध किया जाए। छुट्टा पशुओं के द्वारा दुर्घटना होने पर मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए।
किसानों के खेतों में खड़े बिजली के टावरों के एवज में प्रतिवर्ष किसानों को मुआवजा दिलाया जाए क्योंकि उनकी जमीन पर लगे टावरों से प्राइवेट कंपनियाँ अरबो रुपए का मुनाफा कमा रही है आज के प्रदर्शन में राकेश प्रियंका भटनागर नीतू मनी मुमताज हरि सिंह प्रधान जी राम सिंह अनिल भटनागर हरपाल सिंह चौहान,डॉक्टर योगेंद्र सिंह वीरपाल सिंह सुधाकर सिंह जगत सिंह गजराम सिंह चौहान शेर जमा जितेंद्र सिंह यतेंद्र चौधरी इंदल सिंह गोयल सिंह मनदीप सिंह ओमवीर सिंह समरपाल सैनी रामपाल सिंह इंद्रपाल सिंह नेम पाल सिंह जविंदर सिंह जॉनी लाला पप्पू पाल मुकेश पाल नरेश भगत जी सुरेंद्र सिंह बबलू त्रिलोक सिंह चंद्रपाल सिंह सुंदर सिंहप्रधान महीपाल सिंह डॉ नितेंद्र यादव मा मुकेश मास्टर अमरपाल मास्टर हीरा सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे