बदायूं : इस्लामनगर में बाइकों की भिड़ंत में दो दोस्तों समेत तीन की मौत
सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय अमरोहा द्वारा भारतीय किसान यूनियन शंकर की मासिक पंचायत में वीडियो ना पहुंचने पर नाराज किसानों ने वीडियो कार्यालय पर की नारेबाजी खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी जनपद अमरोहा आज दिनांक 28 3.2024 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत ब्लॉक रेहरा परिसर पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री प्रेमपाल सिंह ने की तथा संचालन राकेश कुमार ने किया पंचायत में वक्ताओं ने क्षेत्र की निम्न समस्याओं पर विचार किया 1, किसान आय आयोग का गठन किया जाए2, क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की सभी फैसले बर्बाद कर दी गई हैं करोड़ों रुपए से बनी गौशाला में आवारा पशुओं को पकड़वाकर भिजवाया जाए करोड़ों रुपए से बनी ब्रहद नन्दी गुरेठा में दूसरे क्षेत्र से पशुओं को पकड़वाकर लाया जा रहा है गुरेठा क्षेत्र से एक भी आवारा पशु नहीं पकड़ा गया N,G,O ठेकेदार के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है और रात को अंधेरे में आवारा सांडो के रस्सी काटकर बाहर निकाल दिया जाता है जांच कर कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए3, तहसील में रियल खतौनी बन रही है उसमें अधिकांश लोगों के नाम व रकबा काम आ रहा है उसे अति शीघ्र सही कराया जाए4, समाज कल्याण विभाग अमरोहा के बड़े बाबू राहुल कुमार को अति शीघ्र गैर जनपद भेजा जाए इससे यह प्रतीत होता है कि C,D,O साहब अमरोहा ने कुछ लेकर बड़े बाबू राहुल कुमार को वहीं पर रखा है जबकि उसका विभाग से ट्रांसफर हो गया था इससे भारतीय किसान यूनियन शंकर में शंकर में भारी रोष है5, विद्युत विभाग के संविदा कर्मी लाइनमैन के द्वारा लाइन काट दी जाती है तथा जुड़वाने के नाम पर अवैध उगाई की जाती है और इसे तत्काल बंद कराया जाए और किसानों के खेत में विद्युत विभाग के द्वारा पोल ब टावर लगे हुए हैं इससे किसानों की फसलों मै छाती होती है तथा कभी-कभी तार टूटने के कारण फसलों में आग लग जाती है तथा सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए7, खूंखार बंदरों व कुत्तों में सांडों से करने वाले पुरुष व महिला को सरकार की तरफ से 10 लख रुपए का मुआवजा दिया जाए8, हर घर जल हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव-गांव सड़के खड़ंजा तोड़े जा रहे हैं संगठन मांग करता है जब तक गांव की सड़क में खड़ंजा सही नहीं हो जाते हैं तब तक किसी भी ठेकेदार का बिल नहीं दिया जाए9 ग्राम पंचायत मुबारिजपुर में नन्ही पत्नी श्रीपाल का कई बार शिकायत करने के बाद भी शौचालय नहीं बनाया गया है जो कि कागजों में बनाया हुआ दर्शाया गया है ऐसा मामला ग्राम पंचायत सुब्बारा में श्रीमती भगवती पत्नी धनपत सिंह का है10, ग्राम पंचायत पोरारा में सरकारी हेड पंप भागमाल के घर के सामने दो महीने से खराब पड़ा है कई बार शिकायत करने के बाद भी हेड पंप सही नहीं हुआ है इसे अति शीघ्र सही कराया जाए डॉ योगेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी डॉक्टर शीशपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष कमल ठाकुर कोर्स अध्यक्ष राकेश कुमार मीडिया प्रभारी धनपत सिंह प्रेमपाल सिंह भागमाल सिंह चरण सिंह आदि
सरायतरीन के मंगलपुरा मोहल्ले में सुबह फजर कि नमाज़ के समय किया तेंदुआ ने हमला
SAMBHAL TIMES NEWS