आज कैलसा क्षेत्र मे जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत गांव मिलक अदलपुर ताज में दोपहर 12:00 बजे से डॉ निपेंद्र यादव की बैठक पर सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) की एक पंचायत मा सत्यवीर सिंह के संचालन में हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के कहा कि सूबे में डबल इंजन की सरकार तो अच्छा काम कर रही है, परंतु आज तक किसानों के आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिएं गन्ना सर्वे नीति नहीं आई है
गन्ने पर बड़े शोध की आवश्यकता है गन्ना प्रजाति 0238 का विकल्पआज तक सरकार के वैज्ञानिक नहीं खोज पाए हैं जिस कारण चीनी उद्योग के साथ गन्ना किसान भी बर्बाद होने के कगार पर है पंजाब प्रांत की प्रजाति pB095व 15 216 को प्रदेश में गन्ना किसान विगत एक वर्ष से स्वीकृत करने की मांग कर रहे हैं परंतु गन्ना विभाग के कान पर जू नहीं रंग रही है प्रदेश में चीनी मिलों को संचालित करने का कार्यक्रम भी नियंत्रित नहीं रहता है जिससे गन्ना किसानों की पैड़ी मे सही फुटाव नहीं होता है चीनी मिलों को अक्टूबर माह से 31 मार्च तक संचालित किया जाना चाहिए। अमरोहा जनपद का सृजन 25 वर्ष हो जाने के बाद भी आज तक अमरोहा विकास प्राधिकरण, जिला सहकारी बैंक बोर्ड, गंगा रिवर फ्रंट, व ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है,
संगठन जनपद भर में जन जागरण अभियान चला रहा है कल सुबह 9:00 से झनकपुरी पुल के नीचे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी पदाधिकारी गणों का पहुंचना नितांत आवश्यक है।
इस दौरान जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह, वीरपाल गुर्जर , नेमपाल सिंह, रीना रानी महेश यादव देवेंद्र यादव सचिन यादव वीरेंद्र सिंह कुलबीर सिंह जितेंद्र सिंह राजकुमार जी नागेंद्र सिंह हेमराज सिंह रामनरेश संजीव यादव अनुज यादव आदित्य नरेश कुमार रविकांत आदि मौजूद रहे।
#Bku(sankar)
Sambhal Times News