कानपुर के ट्रैफिक पुलिस की सेटिंग गेटिंग से चल रहा नो एंट्री में एंट्री का बड़ा खेल ।
नौबस्ता में फिटनेस गाड़ियों का बड़ा खेल
कानपुर के नौबस्ता ट्रैफिक प्रभारी अजीत सिंह की सरपरस्ती के कारण चली जाती गौशाला ट्रैफिक प्रभारी की जान ।
कानपुर ट्रैफिक के उच्च अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार कर टी एस आई अजीत सिंह का सेटिंग गेटिंग का खेल कर नो एंट्री में ईंटे लदी ट्रक्टर ट्राली ने को कैसे मिला प्रवेश ।
ट्रेक्टर ट्राली चालक के द्वारा नो एंट्री में आने पर जब संबंधित गौसला ट्रैफिक सेक्टर प्रभारी ने उसे रोकने चाहा तो चालक द्वारा टी एस आई आई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया ।
ट्रैक्टर ट्राली नंबर यूपी 78 डीवी 8234 ड्राइवर का नाम सुरेश कुमार सचान बताया गया।
ट्रेक्टर पकड़ते ही सफेदपोश एवम दलालों का काम शुरू, अधिकारियो पर दबाव और डील के मजबूत धंधे के कारण आज चली जाती एक काबिल और ईमानदार टी एस आई की जान
संबंधित ट्रैफिक सेक्टर प्रभारी के कड़ी मशक्कत के बाद जब ट्राली को पकड़ा गया।
इसके बाद चालक से डीएल और वाहन के कागज मांगे गए तो कोई भी कागज नही मिले ।
ट्राली में काफी मात्रा में ईंटा लदा हुआ था ।
ट्रैफिक टी एस आई ने उसे तत्काल प्रभाव से संबंधित लोकल थाना किदवई नगर में पेपर के अभाव में सीज की कार्यवाही की गई।
वाहन को संबंधित थाना में सीज कर थाने में खड़ा किया गया।
वाहन चालक के पास डीएल न होने के कारण थाने के सुपुर्द किया गया।