पिछले कुछ दिनों से रसूलपुर धतरा में तेंदुओं का डर गया नही की अब सरायतरीन मैं 3-3 तेन्दुओ के आ जाने से अब सरायतरीन मैं डर का माहोल बन गया है कल तेन्दुओ को सरायतरीन के नखाशा मैं रसूलपुर रोड पर देखा गया था लेकिन आज उन्ही तेन्दुओ को सरायतरीन के बजरिया मैं सीतापुरी रोड पर देखा गया है

जिससे आज आस पास के गाँव मैं और ज्यादा डर का माहोल बन गया जिससे गाँव बाले होली का सामान खरीदने को लेकर सरायतरीन जाने से घबरा रहे है ओर घरो से निकलने से भी दर रहे है 3-3 तेन्दुओ का दर दिन पर दिन भुत ही भयानक होता जा रहा है ये इस तरह ऐसे ही सडको पर घूमते रहे तो इससे गाँव बालो को हानि का सामना भी करना पड़ सकता है सबसे अच्छी बात तो ये है की अभी तक तेन्दुओ ने किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान नही पहुचाया है न ही यह पहुचाये इनको बन विभाग की टीम जल्द से जल्द पकड़कर ले जाये बैसे तो इन तेंदुओ की सूचना हमने वन विभाग टीम को दे दी है जल्द ही कुछ ना कुछ निस्तारण किया जाएगा और इन तीनो तेंदुओं को जल्द से जल्द वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया जाएगा जिससे सभी आसपास के इलाकों इनसे राहत मिल जाएगी जब तक आप अपनी सुरक्षा अपने हाथ में रखें ज्यादा इधर-उधर ना निकले अपने बच्चों का खाश तोर से ध्यान रखें ||

AMIT PRAJAPATI

संभल टाइम न्यूज़ SAMBHAL TIMES NEWS