आज सरायतरीन मैं बजरिया कि तरफ पाए 3 तेंदुआ पुरी सरायतरीन मैं फैला डर का माहौल https://bit.ly/3vlnBnD

facebook https://www.facebook.com/groups/928000338783757/?ref=share

SAMBHAL : सरायतरीन के मंगलपुरा मोहल्ले में सुबह फजर कि नमाज़ के समय अचानक एक तेंदुआ ने किया हमला नमाज़ पढ़ने जा रहे व्यक्तियों पर तेंदुआ ने जैसे ही हमला किया तो उसकी चपेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति आ गये आप तस्वीर में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर उन्हें गिरा लिया जिससे बहां अफरातफरी मच गई और बुजुर्ग व्यक्ति को तेंदुआ से अपनी जान बचानी भारी पड़ गई ||

तेंदुओ का ये ये माहौल आस पास के इलाकों में लगभग 15-20 दिन से चल रहा है कभी इन तेंदुओ को रसूलपुर धतरा में देखा जाता है तो कभी रसूलपुर में अभी 3-4 दिन पहले इन तेंदुओ को सरायतरीन के नखाशा मोहल्ले में देखा गया था लेकिन साथ ही आज इनको सरायतरीन के मंगलपुरा मोहल्ले में देखा गया है इनका खौफ दिन पेश दिन बढ़ता जा रहा है ये तेंदुआ दिन पर दिन खौफनाक होते जा रहे हैं हालांकि अभी तक इन तेंदुओ के हमले का कोई भी केस सामने नहीं आया था लेकिन साथ ही हम आपको बता दें कि आज सरायतरीन के मंगलपुरा मोहल्ले में बुजुर्ग व्यक्ति पर जब हमला किया तो उनको अपनी जान बचानी भारी पड़ गई ये तेंदुआ आस पास के इलाकों में ऐसे घुम रहे हैं जैसे कि ये तेंदुआ नहीं आम आदमी हो इन तेंदुओ कि सूचना रोज वन विभाग कि टीम को दि जा रही है लेकिन वन विभाग कि टीम भी अभी तक कुछ नहीं कर पायी है इस पर अब जिलाअधिकारी को एक्सन लेना चाहिए और वन विभाग कि टीम को जल्द से जल्द पकड़ने को बोला जाये क्योंकि यह तेंदुआ अब दिन पर दिन खौफनाक होते जा रहे हैं और वन विभाग कि टीम भी इनको पकड़ने में डील डाल रही है जिलाधिकारी वन विभाग कि पुरी टीम पर कठोर एक्सन ले जिससे डर के माहौल को कम किया जा सके तेंदुओ के डर की वजह से आस पास के लोग सरायतरीन सामान खरीदने जाने से भी डर रहे हैं और अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं इसपर सरकार को भी बहुत बड़ी कार्यवाही कर बहुत बड़ा एक्शन लेना चाहिए और इस समस्या का जल्द से जल्द निर्णय किया जाये

रिपोर्टर: MOHIT SAHRAVAT

8279478698, 9625459902

Delhi CM Arvind Kejriwal https://bit.ly/3xfrGdn

Important