कंचौसी,औरैया
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल कंचौसी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास वर्षो से जीर्ण शीर्ण पड़े हुए थे,उनका मम्मतीकरण का कार्य वर्षो बाद जरूर शुरू किया गया,लेकिन मरम्मतीकरण का कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है,जिससे आवासों में रहने वाले कर्मचारियों में कार्य में लापरवाही के प्रति आक्रोश व्याप्त है। रेलवे परिसर में अंग्रेजी हुकूमत से बने आवासों के हालात इतने खराब है, कि बरसाती मौसम में बने कमरे जीर्ण शीर्ण होने के कारण लेंटर से पानी टपकता था,जल का भराव होने से रहने वाले स्टाफ को कठिनाइयों भरा सफर दिखता था,लेकिन वह सारी उम्मीदें मेंटीनेंस का कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा पानी फेर दिया गया,और घटिया से घटिया सामग्री व सीमेंट मौरम भी मानक के अनुसार नहीं डाली गई,जिससे बनते बनते ही प्लास्टर उचटने लगा,जब रेलवे के आवासों में रहने वाले कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से मानक विहीन कार्य करने के लिए कहा गया तो ठेकेदार आरिफ खान द्वारा बेतुका जवाब दिया गया है,वही क्वार्टरो के आस पास टूटी व बजबजाती नालियां भी संक्रामक बीमारियों को दावत दे रही है,मकान न.4सी में बाथरूम किचन व दीवारों फर्श पर हो रहा सीमेंट का प्लास्टर जरा से पानी के छिड़कने से उपट रहा है,जिससे साफ जाहिर हो रहा है, कि रेलवे द्वारा मम्मतीकरण के लिए दिए गए बजट का कार्यदाई संस्था दुरुपयोग कर रही है,और घटिया सामग्री का उपयोग कर अनुभवहीन कारीगरों से कार्य करवाया जा रहा है,जब ठेकेदार आरिफ खान से इस बाबत बात की गई तो संतोषजनक उत्तर भी नही दिया,बल्कि उन्होंने अपने संबधित अधिकारियों पर बात कह कर टाल दिया,जब मामले की जानकारी,सहायक मंडल अभियंता कार्य इटावा से इस मामले की जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी टालमटोल दिया,जब खंड अभियंता कार्य फफूंद सौरभ कुमार से बात की गई तो वह भी सही सलामत जबाब नही दे सके।इसके बाद प्रयागराज मंडल रेलवे के पी.आर.ओ. अमित सिंह को मानक विहीन कार्य होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया हो रहे कार्य की जानकारी कर जांच करवाने की बात कही।उपरोक्त मानक विहीन कार्य की जानकारी जब प्रयागराज डी.आर. एम.से पूंछा गया कि कॉलोनियों के मरम्मतीकरण में घटिया सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है,तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हो रहे घटिया कार्य की जांच करवाकर लिप्त कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही की जायेगी,और मानक के अनुसार कार्य करवाने की बात कही